- Advertisement -
एक सास ने नई-नवेली बहू से पूछा :
बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू : तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी
सास: अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?
बहू: तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी
सास: अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?
बहू: तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।
सास (मजे लेते हुए आगे बोली): और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?
बहू (खीझकर): तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी।
सास: और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो?
बहू: तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूंगी।
प्रेमी: भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका: हम दोनों को मिलाने के लिए
प्रेमी: वह कैसे?
ब्वॉयफ्रेंड: तबीयत ठीक नहीं है क्या ?डॉक्टर को दिखा लो
गर्लफ्रेंड: दिखाया था डॉक्टर को
ब्वॉयफ्रेंड: क्या बताया उसने ?
गर्लफ्रेंड: बोल रहा था…खून में शॉपिंग की कमी है
थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ, मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी
रामकथा चल रही थी कि अचानक माइक पर एनाउंसमेंट हुई-
‘हेलो जेठालाल जी जहां कहीं भी हो, तुरंत घर पहुंचे।
दया भाभी घर पर इंतजार कर रही हैं’
रामकथा सुन रहे जेठालाल तुरंत खड़े हुए और घर जाने लगे।
उतने में महिलाओं की लाइन में बैठीं दया भाभी चिल्लाई-
अरे बैठे रहो, राम कथा सुनो…
मैंने तो सिर्फ चेक करने के लिए एनाउंसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुनने गए हो या कहीं और…
टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे “हाऊस” कहते हैं…
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें “होम” कहते हैं…
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *”हवेली”*कहते हैं…
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें “मकान” कहते हैं…
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें “फ्लैट” कहते हैं…
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें “बंगला” कहतेहैं
टीटू को student of the year चुना गया
मुन्ना: ये चांद पर पहला कदम किसने रखा?
सर्किट: नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने
मुन्ना: तो दूसरा कदम कसने रखा ?
सर्किट: क्या भाई…!
दूसरा भी तो उसी ने रखा होगा न
वो लंगड़ा थोड़ी न था !!!
प्रिंसिपल: अगर कोई लड़का लड़कियों के हॉस्टल में गया
तो पहली बार 100 रुपये,
दूसरी बार 200 रुपये और
तीसरी बार 500 रुपये फाइन लगेगा।
मुन्नाभाई: मंथली पास का कितना लगेगा मामू?
- Advertisement -