- Advertisement -
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था
पति – तुझसे शादी करने से अच्छा
तो मैं कुंवारा ही रहता
पत्नी – मैंने भी अपनी माँ
की बात मान ली होती तो अच्छा होता
पति – क्या कहती थी तेरी माँ
पत्नी – कहती थी
मत कर इस लड़के से शादी
पति – हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी
लड़की – कहीं बाहर घूमने चलें
लड़का – नहीं
घूमने में कितना मजा आता है ना ?
लड़का –.एक दो बार बिल तुम दे दो तो
मुझे भी मजा आये
लड़की बेहोश
संता कथा में गया
पंडित थाली लेकर – चढ़ावा डाल दो सब लोग
संता – मेरी तरफ से ये 10 रुपये
संता की सास ने पीछे से संता तो 500 का नोट दिया
संता ने थाली में डाल दिया
सास (शाम को) – आपने 500 का नोट थाली में क्यों डाला
संता – आपने ही तो दिया था
सास –
अरे वो तो 10 रूपये निकालते टाइम तुम्हारी जेब से निकल गया था
मैंने तुमको वापस किया था
दो समधी साथ में बैठ के दारु पी रहे थे
पहला – तेरा पैग बना दूं
दूसरा – बना दे आज तो पैग मारके ही सोऊंगा
पहला – पानी कितना डालूं ?
दूसरा – बिल्कुल भी नहीं
हम बेटी के यहां का पानी नहीं पीते
- Advertisement -