Home » जोक्स » 3 इंजीनियर एक टेढ़े पाइप में तार…
3 इंजीनियर एक टेढ़े पाइप में तार…
Update: Friday, June 28, 2019 @ 2:44 PM
3 इंजीनियर एक टेढ़े पाइप में तार डालने की कोशिश कर रहे थे।
एक किसान 2 दिन से यह सब देख रहा था।
वह बोला- मैं करूं साब?
वे बोले- हम 2 दिन से कोशिश कर रहे हैं,
तू कैसे निकालेगा?
वह बोला- ठीक है। किसान खेत में गया।
एक चूहा लाया। उसकी पूंछ में तार बांधा और चूहे को पाइप में डाला।
चूहा इधर से उधर बाहर तार के साथ निकल गया।
इंजीनियर बेहोश। जय किसान।
पप्पू- मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं।
प्रेमिका- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है?
पप्पू- मेरी पत्नी और दो बच्चे।
पिता: बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं।
बेटा: लेकिन पापा,
भारत में तो 1 साल का बच्चा भागने भी लगता है।
बच्चा पुरानी फोटो एलबम देखकर बोला…..
बच्चा पुराने फोटो वाली एलबम देखते हुए बोला-
मम्मी ये फोटो में आपके साथ जो आदमी खड़ा है, वो कौन है?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं।
यह सुनकर बच्चा बोला- अगर ये पापा हैं,
तो हम जिस गंजे के साथ रहते हैं, वो कौन हैं?
सोनू और मोनू की मजेदार बातें…
मोनू- जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवरटाइम करते हैं,
सोनू- नहीं, या तो वो बीवी से तंग हैं या
तो वो ऑफिस में किसी के ‘संग’ हैं।