पत्नी को खुश करने के लिए पति…
Update: Saturday, July 6, 2019 @ 2:28 PM
भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले,
बोल बच्चा क्या चाहिए?
भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सड़क बना दो…
प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।
भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और शांत बना दो।
प्रभुः सड़क सिंगल बनाऊं या डबल?
पत्नी : तुम्हें कोई भी काम ढंग से करना आता ही नहीं है।
पति : क्यों क्या हुआ? मैंने ऐसा क्या कर दिया?
पत्नी : तुमने कल सिलेंडर लगाया था?
पति : हां, लगाया था।
पत्नी : पता नहीं कैसा लगा दिया?
कल से दो बार दूध उबाला और दोनों ही बार फट गया।
पत्नी को खुश करने के लिए पति…
सुबह-सुबह पत्नी को खुश करने के लिए पति ने फ्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा।
लेकिन जब आधा घंटा हो जाने के बाद भी उसमें उबाल नहीं आया तो उसने जांच की,
समझ में आया कि वो तो इडली का घोल था।
पत्नी बेलन लेकर ढूंढ रही है…
पति फरार है।
मृत पति की कब्र पर पत्नी ने बड़े प्यार से संगमरमर का पत्थर लगवाया
और उस पर खुदवाया- ‘शांति से सो जाओ प्रिये’।
दो दिन बाद पति की वसीयत पढ़ी गई।
पत्नी को पता चला कि पति ने उसके नाम कुछ नहीं छोड़ा।
वह कब्रिस्तान गई और पत्थर पर आगे खुदवा दिया- ‘
जब तक मैं नहीं आती’।
पत्नी कार चला रही थी, पति बगल में बैठा था।
पति : तुम मुड़ते टाइम इंडिकेटर क्यों नहीं देती?
पत्नी : क्यों, मुझे इंडिकेटर क्यों देना चाहिए?
पति : ताकि दूसरे लोगों को पता चले तुम किधर जाओगी?
पत्नी : मेरी मर्जी, मैं किधर भी जाऊं, दूसरों को उससे क्या?
पति : ????????????