Home » जोक्स » मोहब्बत…पहले अंधी हुआ करती थी..
मोहब्बत…पहले अंधी हुआ करती थी..
Update: Monday, February 3, 2020 @ 2:18 PM
मोहब्बत…पहले अंधी हुआ करती थी..
.
.फिर उसने अपना इलाज करवाया…
.
अब ….वो, गाड़ी, बंगला,शक्ल, बैंक बैलैंस,
सब देखती है…..
वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए…
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो ,
ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।
शब्दों का खेल देखिए….
जब अमिताभ कहते हैं.. “देवियों और सज्जनों”
तो करोड़पति बनने की आस जगती है!!.
और जब…..मोदी कहते हैं
‘भाइयों और बहनों’ तो
करोड़पति भी कांप उठते हैं..
गुप्ता जी को डॉक्टर ने गंभीर होकर सलाह दी…
1) ज़्यादातर पैदल चला करो
2) कोल्ड्रिंक्स कम कर दो
3) शराब मत पीना
4) बहुत ज्यादा पानी पीओ।
5) अगर आस-पास जाना हो तो रिक्शा में मत जाओ, चल के जाओ।
6) बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो।
7) घर पर तेल, घी मत खाओ और मांस, अंडे, मछली मत खाना।
मैंने “हाँ” तो बोल दिया..
फ़िर डरते-डरते सवाल पूछा:
डॉक्टर साब’…एक्चुली मुझे हुआ क्या है ?
तब डॉक्टर ने कहा : तुम्हें हुआ कुछ नहीं है…
मार्किट में काम धंधा है नहीं, मंदी बहुत छाई है, तुम्हारी income वैसे ही कम है ….
बीमार हो गए तो इलाज झेल नहीं पाओगे…..
दुनिया में तीन ही लोग है जिनकी बातें औरतें बड़ी ध्यान से सुनती और मानती है…
1. टेलर
2.फोटोग्राफर
3. ब्यूटी पार्लर वाली
बाकि तो वो किसी के बाप की भी नहीं सुनती…