- Advertisement -
बिलासपुर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपरा (डाबर) में 40 छात्रों का भविष्य (future) एक ही अध्यापक के हाथ में है क्योंकि स्कूल उसी के सहारे चल रहा है। परेशानी ये है कि वह छात्रों को पढ़ाए या स्कूल संभाले। स्कूल में खाली पदों समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति ने गुरुवार को प्रारंभिक शिक्षा खंड सदर को ज्ञापन सौंपा। एसएमसी समिति ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्कूल में वर्ष 2017 से जेबीटी अध्यापक (JBT teacher) का पद रिक्त चल रहा है। एसएमसी के अध्यक्ष देशराज ने बताया कि कई वर्षों से एक अध्यापक के सहारे काम चलाया जा रहा है। करीब 40 छात्रों को पढ़ाने के लिए एक अध्यापक ही नियुक्त है।
एक अध्यापक के लिए बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल (school) का अन्य कार्य करना मुश्किल हो गया है। समिति ने प्रारंभिक शिक्षा खंड सदर से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र स्कूल में जेबीटी अध्यापक की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई (study) सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों में रीना, रजनी, कमला देवी, ममता, जयबंती, निर्मला देवी, ज्योति देवी, रीना देवी, चंपा देवी, डिंपल, उमा देवी, पवन कुमार व संजय सहित अन्य मौजूद रहे।
- Advertisement -