- Advertisement -
नई दिल्ली। म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप गाना ने अपने यूजर्स के लिए एक इंस्टेंट एप लॉन्च किया है जिसकी मदद से अब यूजर्स बिना डाउनलोड किए म्यूजिक सुन पाएंगे। इस ऐप को यूजर्स प्लेस्टोर से डाउन लोड कर पाएंगे। इंस्टेंट ऐप मुख्य ऐप का सिर्फ 15 प्रतिशत हिस्सा है जो सीमित इंटरनेट उपलब्धता वाले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों के लिए भी सही विकल्प है।
गाना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशान अग्रवाल ने बताया कि ऐप इंस्टाल करने के मामले में प्रतिदिन 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने ऐप को डाउनलोड करने से पहले ही कहीं भी, कभी भी अपने पसंदीदा गाने सुनने की सहूलियत मिलने का एहसास कर रहे हैं।
- Advertisement -