हमीरपुर। साल के छह महीने मैदानी इलाकों में जीवन-यापन करने वाले गद्दी समुदाय को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। हमीरपुर में भी हर साल चंबा,भरमौर व छोटा भंगाल से गद्दी सर्दियों में अपनी भेड-बकरियों के साथ वक्त गुजारते हैं। अभी तक एक लाठी के सहारे ही गद्दी लोग अपने कुनबे की रक्षा करते रहे हैं लेकिन अब इस समुदाय के लोगो ने हथियार की मांग उठाई है।