Home » कांगड़ा •
हिमाचल » कांगड़ा-चंबा सीट पर उम्मीदवारी के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा गद्दी समुदाय
कांगड़ा-चंबा सीट पर उम्मीदवारी के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा गद्दी समुदाय
Update: Friday, December 7, 2018 @ 10:55 AM
रविन्द्र चौधरी/नूरपुर। गद्दी समुदाय ने सोशल मीडिया पर कुछ प्रत्याशियों के नाम डालकर भ्रामक जनमत संग्रह करवाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी जारी की है। हिमाचल गद्दी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने एक बयान में कहा कि कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर गद्दी समुदाय अपनी उम्मीदवारी के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
भरमौरी ने कहा कि जैसे ही गद्दी समुदाय बीजेपी से लोकसभा चुनावों में अपना प्रत्याशी उतारने के लिए लामबंद होता है, वैसे ही कुछ राजनेता और गद्दी विरोधी ताकतें सिर उठाना शुरू कर देती हैं।
भरमौरी ने हैरानगी जताते कहा कि जिस कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सीट में गद्दी समुदाय के वोटर सबसे ज्यादा हैं वहां गद्दी समुदाय को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। गद्दी समुदाय को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। भरमौरी ने कहा कि इस बार गद्दी समुदाय आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है और किसी भी सूरत में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर समुदाय को प्रतिनिधित्व मिलना ही चाहिए।