- Advertisement -
गगरेट। पुलिस थाना गगरेट (Gagret) के तहत बड़ोह निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही दो लोगों पर रास्ता रोककर मारपीट (Beating) करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस थाना के तहत गांव बड़ोह निवासी उपेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसी गांव के दो लोगों जो कि रिश्ते में बाप-बेटा (Father and Son) लगते हैं, उन्होंने इसका रास्ता रोका व मारपीट की। जिससे वह घायल हुआ है। पीड़ित उपेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने बाप-बेटा दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने की है। उन्होंने कहा कि मामला धारा 341, 323, 504, 34ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -