- Advertisement -
ऊना। गगरेट पुलिस ने थपलां लिंक रोड पर एक बाइक सवार से करीब 92.90 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान बड़ोह निवासी किशन चंद के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत थाना गगरेट की पुलिस टीम ने थपलां के लिंक रोड पर नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान उस तरफ एक व्यक्ति बाइक पर आया। पुलिस टीम को देख कर आरोपी पहले ही भाग खड़ा हुआ। पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया।
तलाशी लेने पर बाइक की हैडलाइट और मीटर के बीच लिफाफे में रखी चरस बरामद की गई, जिसकी मात्रा 92.90 ग्राम आंकी गई। पुलिस ने फौरन आरोपी को अरेस्ट कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर लिया। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। नशीले पदार्थों की तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस धंधे से जुड़े तमाम लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
- Advertisement -