- Advertisement -
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। गेल ने यह दोनों ही रिकॉर्ड बुधवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ ग्रेनाडा स्टेडियम (Grenada Stadium) में 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में खेलते हुए बनाए। इस मैच में उन्होंने 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्कों की मदद से 162 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
287वें वनडे मैच में हासिल किया मुकाम
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों 25वां शतक भी जड़ा। इस पारी की बदौलत उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। 10 हजार वनडे रन बनाने वाले गेल दुनिया के 14वें और वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यह मुकाम उन्होंने अपने करियर के 287वें वनडे मैच में हासिल किया है।
- Advertisement -