- Advertisement -
गुड़गांव। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद देशभर में रेप के मामले कम नहीं हो रहे हैं। Haryana में आठ दरिंदों द्वारा एक नाबालिग के साथ Gang Rape का मामला सामने आय़ा है। नाबालिग इस हादसे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि आरोपियों की पहचान हो गई है लेकिन वह फरार हैं और पुलिस तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार यह मामला Haryana के मेवात जिले का है। यहां आठ लोगों ने एक 16 साल की नाबालिग को पहले अगवा किया और फिर उसका Rape किया। वारदात के समय नाबालिग घर पर अकेली थी उसी के गांव के कुछ लोग कार और बाइक पर सवार आए और उसे उठाकर ले गए।
नाबालिग के साथ Gang Rape कर उन लोगों ने पीड़िता को अगली सुबह घर के बाहर छोड़ दिया। उस समय पीड़िता के चचेरे भाई ने उसे इस हालत में देखा तो परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन घर वापिस पहुंचे और आरोपियों के साथ उन लोगों की कहासुनी भी हो गई। इसी बीच अपने साथ हुई घिनौनी हरकत से दुखी होकर नाबालिग ने खुदकुशी कर ली। पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं, गांववालों कहना है कि आरोपी रईस परिवार के हैं और वे लोग लड़की के पिता पर केस खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं जिसकी वजह से उनके बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान भी हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
- Advertisement -