- Advertisement -
पानीपत। College student को पहले नशीला पदार्थ सुंघाया फिर उसके साथ Gangrape की घटना को अंजाम दिया। मामला पानीपत का है और Kidnapping के दोनों आरोपियों को पंचकूला से Police ने गिरफ्तार कर लिया है। Police ने वारदात में इस्तेमाल Car को भी बरामद कर लिया है। उधर, बस स्टैंड चौकी के ASI कप्तान सिंह ने बताया कि 18 वर्षीय युवती शहर के एक College में BA First Year में पढ़ती है। Bus Stand के पास उसे करनाल के बला गांव निवासी 27 वर्षीय कुलदीप और संदीप मिले। आरोपियों ने रुमाल में नशीला पदार्थ डालकर छात्रा को सुंघाया और बेहोश होने पर दोनों उसे कार में डालकर पंचकूला के पास एक गांव में ले गए। वहां पर दोनों ने उसके साथ Gangrape किया। पुलिस ने 19 अप्रैल को युवती को बरामद किया था। पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। युवती के बयान के बाद पुलिस ने केस में Gangrape और नशीला पदार्थ पिलाने की धारा जोड़ी थी। पुलिस ने कुलदीप को कोर्ट में पेश किया था, जहां से आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।
- Advertisement -