Home » हिमाचल » शिमला में नाबालिग से गैंगरेप, हाई प्रोफाइल घरों से हैं आरोपी
शिमला में नाबालिग से गैंगरेप, हाई प्रोफाइल घरों से हैं आरोपी
Update: Sunday, March 26, 2017 @ 5:15 PM
Gangrape Shimla : शिमला। जिला के ठियोग क्षेत्र में एक नाबालिग युवती से गैंगरेप का मामला उजागर हुआ है। पीड़ित युवती और उसकी माता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठियोग के धमांदरी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती ने चार-पांच युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक पीड़ित नाबालिग का आरोप है कि एक युवक जबरन उसे गाड़ी में बिठाकर सुनसान जगह ले गया, वहां पर उसके साथ न केवल उस युवक ने रेप किया, बल्कि उसके साथ आए और दोस्तों ने भी रेप किया है।
- मामला दर्ज पर गिरफ्त से बाहर हैं आरोपी
- पुलिस भी आरोपियों पर हाथ डालने से रही कतरा
- आरोपी युवक युवती को वहीं सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप के आरोपी हाई प्रोफाइल घर से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में पुलिस उनपर हाथ डालने से कतरा रही है। उधर, संपर्क करने पर शिमला के एएसपी भजन देव नेगी का कहना है कि ठियोग थाना में एक नाबालिग युवती से गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग ने कुछ युवकों पर इसका आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित युवती और उसकी मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तार करने की उम्मीद है।