- Advertisement -
gangrape: नई दिल्ली। गैंगरेप का झूठा आरोप लगाकर कोई लड़की पैसे ऐंठे, तो यह सुनकर झटका लगना लाजमी है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गंगानगर में, जहां गैंगरेप का आरोप लगाने वाली एक युवती को पुलिस ने एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यूपी के शामली की रहने वाली 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने तीन युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत महिला थाना में की थी। अपनी शिकायत में युवती ने कहा था कि वह शहर के एक कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। कुछ महीने पहले यमुनानगर आते हुए ट्रेन में उसकी मुलाकात शामली के गगोर के पंकज से हुई।
युवती ने कहा था कि, उसने पंकज के कहने पर ही हॉस्टल छोड़ कर पीजी में रहना शुरु कर दिया। युवती ने आरोप लगाया था कि 24 अगस्त को पंकज उसे पार्टी के बहाने रेलवे वर्कशॉप के क्वार्टर में ले गया, जहां उसके दोस्त संजीव व आर्यन पहले से मौजूद थे। कोल्डड्रिंक में कोई नशीली चीज पिलाई गई और उसके साथ गैंगरेप किया गया।
पुलिस का कहना है कि युवती ने केस वापिस लेने की एवज में युवकों से 5 लाख रुपए की मांग की थी। जिसपर दोनो पक्षों के बीच 1 लाख रुपए पर समझौता हुआ था। युवती उन्हीं पैसों को लेने के लिए युवकों से मिलने आई थी। लेकिन युवती की मंशा बारे पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया गया था। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को रंगे हाथों पकड़ लिया।
- Advertisement -