Home » News » Palampur में दोस्त के साथ गढ़ माता मंदिर में माथा टेकने गई नाबालिग से जंगल में Gangrape
Palampur में दोस्त के साथ गढ़ माता मंदिर में माथा टेकने गई नाबालिग से जंगल में Gangrape
Update: Friday, April 27, 2018 @ 9:08 PM
पालमपुर। पुलिस थाना Palampur के तहत एक नाबालिग से Gangrape का मामला सामने आया है। नाबालिग अपने दोस्त के साथ गढ़ माता मंदिर में माथा टेकने गई थी। यह मंदिर जंगल के रास्ते है। माथा टेकने के बाद वापसी में वह जंगल में बैठे थे। इसी बीच कहीं से आए युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पांच युवक थे। इनमें दो युवकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया है। पर जांच के बाद पता चलेगा कि पांचों युवकों ने रेप किया है या दो ने। वहीं, युवकों ने नाबालिग के दोस्त के साथ भी मारपीट की। Police ने शिकायत आने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि Minor व उसका दोस्त उन आरोपी युवकों को नहीं जानते हैं। वह जंगल में पहले से मौजूद थे। Minor Girl ने इस बारे अपने परिजनों को बताया और परिजनों ने Police स्टेशन Palampur में शिकायत सौंपी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी सर्तक हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पालमपुर विकास धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती लड़कों को नहीं जानती है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि आरोपी युवक उक्त मंदिर में आने वाले प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाते थे।