-
Advertisement
विकास के Encounter के बाद खौफ में है ये गैंगस्टर; याचिका दायर कर कहा- हो सकता है फेक एनकाउंटर
चंडीगढ़। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर के बाद से देश के कई गैंगस्टर्स खौफ के साए में जी रहे हैं। बताया जा रहा है कि विकास दुबे के एनकाउंटर (Encounter) के बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) भी डर गया है। उसने जिला अदालत में शुक्रवार को याचिका दायर कर विशेष सुरक्षा की मांग की है।फर्ज़ी एनकाउंटर (Fake encounter) में मारे जाने की आशंका जताते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने चंडीगढ़ ज़िला अदालत में याचिका दायर कर अदालत लाने/कहीं और ले जाने पर उसे ‘हथकड़ी’ लगाने की मांग की है। भरतपुर (राजस्थान) जेल में बंद गैंगस्टर पर चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में कई केस दर्ज हैं। कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस से 13 जुलाई तक जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें: UP STF In Action विकास दुबे गैंग को शरण देने वाले दो ग्वालियर से किए Arrest
जेल में बंद बिश्नोई पर लगा है शराब कारोबारी को परेशान करने का आरोप
इस याचिका पर कोर्ट ने यूटी पुलिस को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी। बता दें कि इस मामले में पहले सेक्टर-33 निवासी बड़े शराब कारोबारी अरविंदर सिंगला के घर पर 17 राउंड फायरिंग की गई। उसके तीसरे दिन सेक्टर-9 स्थित ठेके के बाद 10 राउंड फायरिंग कर आरोपित फरार हो गए। दोनों मामलों में यूटी पुलिस की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने लाया गया है। अब पुलिस लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में लगी हैं। लॉरेंस बिश्नोई के वकील तरमिंदर सिंह ने बताया कि का कहना है कि पिछले महीने सेक्टर 33 स्थित शराब कारोबारी सिंगला की कोठी और सेक्टर 9 में शराब ठेके पर हुई फायरिंग में उसका नाम डाला गया है, जबकि इनसे उसका कोई लेना देना नहीं है। वह 2 साल से भरतपुर की जेल में बंद है। वहां किसी प्रकार से फोन पर बात करने की व्यवस्था नहीं है। न उसका किसी से संपर्क होता है। इस बारे में राजस्थान जेल अथॉरिटी से भी सच का पता किया जा सकता है। जिस समय दोनों घटनाएं हुईं, वह जेल में था। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद चर्चा में आया था।