- Advertisement -
नई दिल्ली। ‘दादा’ के नाम से लोकप्रिय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) 2019 के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप के भारत के बेहतर टीम और कोई नहीं हो सकती।
सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, भारतीय टीम ने पिछले 6-7 महीने में अच्छा क्रिकेट खेला है और मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है। विश्व कप जीतने के लिए इससे बेहतर टीम नहीं हो सकती। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसीलिए वे टीम में हैं। इस समय टीम का संतुलन लाजवाब नजर आ रहा है और इस वर्ल्ड कप में भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।’ गौर हो कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड (New zealand) की धरती पर 10 साल बाद वनडे सीरीज (ODI series) जीती है। भारत ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में खेली गई वनडे सीरीज में 4-1 के बड़े अंतर से हराया था।
इन टीमों से होगा मुकाबला
भारत के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथहैम्पटन (Southampton) के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी। इस बार का वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन के तहत खेला जा रहा है। इसमें भारत को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ खेलना होगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है।
- Advertisement -