-
Advertisement

गांगुली ने Corona को बताया एक कठिन टेस्ट मैच, बोले- गलती की गुंजाइश बहुत कम
कोरोना वायरस( Corona virus) से हर कोई खौफ में है। खेल के मैदान में विरोधी टीम को पस्त करने वाले खिलाड़ी लोगों को बार-बार नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे है । बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ( BCCI President Sourav Ganguly)ने कोरोना को एक कठिन टेस्ट मैच ( tough test match) बताया है। गांगुली ने कहा कि मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसी है। यहां बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। गांगुली ने लोगों से बगैर विकेट गंवाए यह टेस्ट जीतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बहुत खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने की तरह है। यहां बॉल सीम हो रही है। स्पिन भी कर रही है। इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। इसी खतरे के साथ बल्लेबाज को यहां रन भी बनाने हैं और विकेट भी सुरक्षित रखना है। यह बहुत मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि साथ मिलकर हम यह मैच जीत लेंगे।
यह भी पढ़ें: JEE Main-NEET की परीक्षा देने वालों के लिए अहम है ये रपट, कब क्या होगा पढ़ें
बिजी शैड्यूल के चलते खिलाड़ियों को परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता और इन दिनों लॉकडाउन के चलते सभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। । ऐसे में गांगुली ने कहा कि लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इससे पहले मैंने इतना समय परिवार को कभी नहीं दिया। रोज यात्राएं करना ही मेरा शेड्यूल रहा है, लेकिन 30-32 दिन से पत्नी, बेटी, मां और भाई के साथ ही समय बिता रहा हूं। मैं इस समय को एंजॉय कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखकर काफी दुखी हूं। इस महामारी को अब तक कोई समझ नहीं सका है। यह अचानक आई है। कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। हजारों लोग मर चुके हैं। कई संक्रमित हैं। मैं चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो जाए।