-
Advertisement
हिमाचल में अवैध तरीके से बेचे जा रहे गैस सिलेंडर, विभाग ने किए जब्त
Food Supply Department Action: सोलन। कुछ समय से बाहरी राज्यों से कमर्शियल गैस (Commercial Gas) लाकर कुछ लोगों द्वारा अवैध (illegal) तरीके से हिमाचल (Himachal) में बेची जा रही थी जिसको लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन ने कड़ी कार्रवाई की है और गाड़ी समेत कुल 65 कमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त कर लिए है और इसको लेकर उन्होंने पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया है, फिलहाल सोलन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गैस एजेंसी को लेकर आ रही थी कंप्लेंट
खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन जिला के नियंत्रक नरेंद्र धीमान (Narendra Dhiman) ने बताया कि कुछ दिनों से गैस एजेंसी को लेकर उनके पास कंप्लेंट आ रही थी कि बाहरी राज्यों से कुछ लोग अवैध रूप से गैस लेकर आ रहे हैं और यहां पर बेच रहे हैं। बीते कल भी लालड़ू गैस प्लांट से भारत गैस का एक ट्रक कमर्शियल गैस सिलेंडर लेकर राजपुरा पटियाला के लिए निकला था लेकिन वह गैस गोदाम में ना उतर कर सिलेंडर को हिमाचल के शोघी में उतार रहे थे, जिसे अवैध तरीके से यहां पर बेचा जा रहा था।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में बेटे ने पिता पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, व्यक्ति गंभीर
पुलिस कर रही जांच
नरेंद्र धीमान ने कहा कि कमर्शियल गैस कहीं भी बेची जा सकती हैं लेकिन इन लोगों द्वारा अपने ही नाम से GST नंबर लेकर इसकी स्टोरेज करके यहां पर बेचा जा रहा था। गाड़ी को जब वापसी में पकड़ा गया और गैस रखने के बारे में और यहां पर बेचने के बारे में उनसे कागजात मांगे गए है तो उनके पास किसी भी तरह का कोई भी कागज नहीं मिला है क्योंकि गैस बेचने और उसे स्टोर करने के लाइसेंस (License) इनके पास नहीं थे। नरेंद्र धीमान ने बताया कि फिलहाल पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।