- Advertisement -
Gate lock: कोसली। नाहड़-कोसली मार्ग पर गांव लूला अहीर स्थित महिला फूलसिंह महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ धरने पर बैठ गई है। महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप मौजूदा प्रिंसिपल को लेकर है और पहले वाले प्रिंसिपल की वापसी की मांग कर रही हैं। इस मांग को लेकर ही कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया है।
छात्राओं का कहना है कि जबसे प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार को बदलकर उनकी जगह डॉ. अनिता को कॉलेज का चार्ज दिया गया है, तब से कॉलेज का परिणाम शून्य प्रतिशत आ रहा है। छात्राओं की मांग है कि डॉ अनिता की जगह डॉ. अनिल को कॉलेज में दुबारा से लगाया जाए, ताकि परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत आ सके। गौरतलब है कि आज सुबह 9 बजे से ही छत्राओं ने कॉलेज गेट को ताला लगाकर गेट पर धरना दिया है। भीषण गर्मी होने के बावजूद भी छात्राएं कॉलेज गेट से हटाने को तैयार नहीं हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि छत्राओं की यह मांग प्रशासन कब तक पूरी करता है, जिससे उनकी पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट ना आए।
- Advertisement -