एचआईवी की बात छिपाकर बनाया 6 लोगों के साथ संबंध, 5 साल बाद हुआ रिहा
Update: Wednesday, July 10, 2019 @ 6:39 PM
- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका (US) के मिसूरी राज्य से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां पर एक गे आदमी (Gay Man) ने एचआईवी (HIV) पॉज़िटिव होने की बात छुपाकर कई लोगों से सेक्स (SEX) किया, जिसके आरोप में उसे तीस साल कारावास की सजा सुनाई गई। वहीं आरोपी को सिर्फ 5 साल के करीब सजा काटने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि फ़िलहाल उसे पैरोल पर रिहा किया गया है।
बताया गया कि 28 वर्ष के माइकल जॉनसन पर यह आरोप लगा था कि उसने एचआइवी की बात गोपनीय रखकर 6 पार्टनरों के साथ सेक्स किया। जिसके बाद दो पुरुष साथी एचआईवी पॉजिटिव हो गए। इसके आलावा चार और साथीयों को भी माइकल ने एचआईवी के खतरे में डाला लेकिन वह बाल बाल बच गए। रिपोर्ट्स की मानें तो 2013 में गिरफ्तार हुआ माइकल एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिये पार्टनर्स से मिलता था। उसके बाद आरोप साबित होने पर 2015 में उसे तीस वर्षों के लिए जेल भेज दिया गया था। कोर्ट में उसने खुद को बेगुनाह माना था।