मिथुन : आपका दिन आमोद-प्रमोद तथा भोग-विलास में गुजरेगा। विपरीत लिंग के लोगों से भेंट होगी। मित्रों तथा प्रियजनों के साथ मनोरंजनपूर्ण प्रवास हो सकता है। वाहन सुख मिलेगा। नए वस्त्रों को पहनने के अवसर प्राप्त होगें। प्रणय के लिए आज का दिन अच्छा है। भोजन में मीठा खाने को मिल सकता है। सामाजिक सम्मान और ख्याति मिलेगी। उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी। पूरे दिन गणेशजी की कृपा आप पर रहेगी।
घर में मांगलिक कार्य होंगे
मिथुन : इस राशि वाले व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें। यह समय आगे बढ़ने के लिए अत्यंत ही उपयुक्त है । जो लोग अपनी नौकरी को परिवर्तित करके कुछ बेहतर विकल्प की तलाश में हैं उनके लिए भी अच्छे अवसर आएंगे । घर में कुछ शुभ और मांगलिक कार्य हो सकते हैं । अप्रेल माह के अंत में आर्थिक मामलों में थोड़ी सावधानी बरतें । प्रेम-प्रसंगों में अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तीखी प्रतिक्रिया से बचें। पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। भवन निर्माण व विक्रय में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सावधानी बनाए रखें।
भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली रंग चमेलिया।
सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी
मिथुनः सगे-संबंधों में बड़कपन व त्याग के परिचायक बनें। नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है। खान-पान में विशेष ध्यान रखने की सलाह है। नकारात्मक विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा की अवस्था से उभर पाएंगे। अनैतिक और अप्रमाणिक कार्य विपत्ति में डाल सकता है। इसलिए संभव हो तो उससे दूर ही रहें। आकस्मिक प्रवास का सुयोग आज अच्छा है। अच्छी प्रवृत्तियों के योग हैं। मित्रवत संबंधों का लाभ मिलेगा। रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। शुभ रंग : बैंगनी, अंक : 7, उपाय -कार्तिकेय भगवान को प्रणाम करें।