-
Advertisement

बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका की Air strike : ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी सहित 8 की गई जान
Last Updated on January 3, 2020 by
इराक की राजधानी बगदाद में स्थिति अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के बाद अमेरिका ने सख्त कार्रवाई की है। अमेरिका ने शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट (Baghdad airport) पर एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। ईरान समर्थित मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी ने कहा, ‘मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी (Qassem Soleimani) को मारने के लिए अमेरिकी और इजरायली दुश्मन जिम्मेदार हैं। माना जा रहा है कि अमेरिकी एयर स्ट्राइक से मध्य पूर्व में एक नया मोड़ आ गया है और ईरान और सैन्य बलों द्वारा इजरायल और अमेरिकी हितों के खिलाफ मध्य पूर्व में गंभीर जवाबी कार्रवाई करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक (Air strike) के लिए पीएमएफ ने अमेरिका पर निशाना साधा है। हालांकि अमेरिका और ईरान की तरफ से फौरन इस पर कोई बयान नहीं आया है। एक वरिष्ठ इराकी राजनेता और एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। ईरान के प्रति निष्ठावान दो मिलिशिया नेताओं ने भी मौत की पुष्टि की, जिसमें कटैब हिजबुल्ला के साथ एक अधिकारी भी शामिल था, जो इस सप्ताह अमेरिकी दूतावास पर हमले में शामिल था। वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि सुलेमानी के शव की पहचान उनकी अंगूठी से हुई है।