- Advertisement -
नई दिल्ली। जर्मनी से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नर्स (German Nurse) ने मरीजों को फिर से ‘जिंदा’ करने की चाहत में 85 मरीजों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उत्तर पश्चिमी शहर ओल्डेनबर्ग की एक अदालत ने सीरियल किलर नर्स को उसकी देखभाल में 85 रोगियों की हत्या के लिए गुरुवार को आजीवन कारावास (jailed for life) की सजा सुनाई। नील्स होगले (Niels Hoegel) पर 1999 से 2002 के बीच ओल्डेनबर्ग और 2003 से 2005 के बीच डेलमेनहोर्स्ट के एक हॉस्पिटल में 100 मरीजों की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि कोर्ट ने उसे केवल 85 मामलों में ही दोषी पाया।
मुकदमे की सुनवाई करते हुए, जज ने कहा कि होएगेल की हरकतें समझ से बाहर हैं: यह वह शब्द है जो इस बात को दर्शाता है। होएगेल पर अपने पीड़ितों को विभिन्न गैर-निर्धारित दवाएं देने का आरोप लगाया गया था। बताया गया कि वह अपने सहयोगियों को पुनर्जीवन (resuscitation) कौशल दिखाने और अपने मजे के लिए ऐसा करता था। पिछली सुनवाई में, होएगेल ने कहा कि जब वह एक मरीज को वापस जीवन में लाने में कामयाब रहा, तो वह बहुत ही व्यथित हो गया, और असफल होने पर तबाह हो गया। सात महीने की सुनवाई के बाद आखिराकार ओल्डेनबर्ग की एक अदालत ने गुरुवार को नील्स (42) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिया कि दोषी नील्स को आजीवन कारावास की तय सजा से अधिक वक्त तक जेल में रखा जाए।
- Advertisement -