- Advertisement -
नई दिल्ली। देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को इंटरेस्ट फ्री (Interest free) लोन दे रहा है। इस योजना के तहत एक निश्चित समयसीमा के लिए लोन लिया जा सकता है और आपको कोई ब्याज भी नहीं देना होगा। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक बैंक के ग्रहाक पे-लेटर (Pay-later) अकाउंट के जरिए बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं। यह पे-लेटर अकाउंट एक डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट है, जो एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है, जहां आप पहले खर्च करते हैं और बाद में इसका भुगतान करते हैं। इस सुविधा के तहत आपको बैंक से 30 दिन के लिए एक निश्चित राशि उधार में दी जाती है। इसे बाद में लौटाना होता है। बैंक इस पे-लेटर सुविधा के तहत 45 दिन के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन देता है।
बैंक की यह सुविधा इंटरनेट बैंकिंग, आईमोबाइल और पॉकेट्स वॉलेट पर उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत ली गई रकम से न तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान किया जा सकता है और न ही फंड ट्रांसफर करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस Paylater अकाउंट के तहत 5 हजार से लेकर 25 हजार तक की रकम उधर ली जा सकती है। हालांकि दी जाने वाली रकम इस पर निर्भर करेगी कि बैंक के हिसाब से ग्राहक कितनी रकम के लिए योग्य है। इसके लिए ग्राहक का क्रेडिट स्कोर तय किया जाएगा। इस सुविधा पर किसी तरह का ब्याज नहीं देना होता, मगर डेडलाइन तक बिल ना भरने पर बैंक द्वारा लेट पेमेंट चार्जेस वसूले जाते हैं। ये चार्ज तब तक देना पड़ता है, जब तक ड्यू क्लियर नहीं होता।
- Advertisement -