- Advertisement -
नई दिल्ली। Huawei के सब ब्रांड ऑनर (Honor) ने नया स्मार्टफोन ऑनर 9X (Honor 9X), Magic वॉच 2 (Magic Watch 2) और बैंड 5 आई (Band 5i) लॉन्च कर दिया है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 20 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन को मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन की खरीददारी के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट भी प्राप्त होगा, लेकिन यह ऑफर केवल 19 जनवरी से 22 जनवरी तक ही मान्य है।
बता दें कि आधिकारिक लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट ने अपने पेज पर ऑनर 9X के बारे में कुछ जानकारियां लीक की थीं, तो दूसरी तरफ मैजिक वॉच 2 और बैंड 5आई को अमेजन पर देखा जा चुका है। Honor 9X के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है, वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है।
कैमरा की बात करें तो हॉनर 9X के सारे वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद होगा। वहीं, दूसरी तरफ सेल्फी के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल वाले पॉप-अप कैमरा मिल सकता है। Honor 9X के जो फीचर्स फिलहाल सामने आए हैं, उसके मुताबिक, फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (full HD+ Display) होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Honor Magic Watch 2 का 1.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिन चल सकती हैं । Honor Band 5i के फीचर्स की बात करें तो इसमें 160×80 पिक्सल का 0.96 इंच कलर्ड टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया जा सकता है।
- Advertisement -