- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप सितंबर माह में कार लेने की योजाना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने सितंबर महिने में अपनी कारों पर ग्राहकों के लिए छूट ऑफर की गई है। इस ऑफर के तहत स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो आदि कारों पर भी आपको 70 हजार तक की बचत हो सकती है। आइए जानें कंपनी द्वारा किन कारों पर छूट की पेशकश की गई है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
ऑल्टो 800 पर आप 55,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। दरअसल इसके सभी वेरियंट्स पर आपको 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं पुरानी कार के बदले आपको 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस किमल जाएगा।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
ऑल्टो के10 मॉडल पर आप 62,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसके मैन्युअल वेरियंट्स पर 22,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एएमटी वेरियंट्स पर 27,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
मारुति सुजुकी वैगनआर
वहीं वैगनआर पर आपको 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एएमटी पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी सिलेरियो
इसी तरह आप सिलेरियो पर 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके मैन्युअल पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट्स पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
मारुति सजुकी इग्निस
Ignis के सभी वेरियंट्स पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही मारुति की ट्रूवैल्यू से एक्सचेंज करने पर आपको 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन मॉडल्स पर 27,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। वहीं पेट्रोल मॉडल पर 20,000 रुपये और डीजल मॉडल पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी बलेनो
इस कार पर आपको 22,000 रुपये तक की बचत हो सकती है जिसमें 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। हालांकि ये सभी ऑफर डीलरशिप्स के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं।
- Advertisement -