- Advertisement -
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने 24 घंटे में बदमाशों पर कामयाबी पाई है। पुलिस ने 24 घंटे में 4 एनकाउंटर (Encounter) कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें कई बदमाश लूट के आरोपी थे, तो कुछ पर 25-25 हजार रुपए की इनाम राशि भी रखी गई थी।
गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह से लेकर देर रात तक एक के बाद एक एनकाउंटर करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। शुक्रवार शाम को लोनी इलाके में एक एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गोली लगी। वहीं तीसरे बदमाश को विजयनगर इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीसरा एनकाउंटर रात करीब 11 बजे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नहर किनारे किया। वहीं, चौथा एनकाउंटर लिंक रोड इलाके में किया। इस दौरान एक बदमाश बैग लूट की कोशिश करके भागने की कोशिश कर रहा था।
- Advertisement -