- Advertisement -
श्रीनगर। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar airport ) पर रोक लिया गया और उन्हें बाद में दिल्ली वापस भेज दिया गया। आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को भी रोका गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर पहुंचे थे।
वह घाटी में मौजूदा हालात पर पार्टी कैडर से चर्चा करने के लिए यहां आए थे। इसमें धारा 370 को हटाने, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को केंद्र प्रशासित बनाने सहित अन्य मुद्दों पर बात की जानी थी मगर उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। गौर हो इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कश्मीरियों के साथ डोभाल के बिरयानी खाने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।
वहीं, करगिल के पूर्व विधायक हाजी असगर का दावा है कि करगिल में काफी हंगामा हो रहा है। धारा 144 के बीच करगिल में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। करगिल के लोग लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
- Advertisement -