- Advertisement -
बिलासपुर। नेशनल हाईवे-103 पर भगेड़ में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की बड़ी खेप बरामद की है। थाना घुमारवीं (Ghumarwin) की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक (HP69-5452)से देशी शराब की 540 व अंग्रेजी शराब 258 पेटियां बरामद की है। ट्रक के चालक की पहचान महिंद्र सिंह (29 वर्षीय) पुत्र मान सिंह निवासी साल बल्लू, डा. बरठी के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक से संबंधित कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर पाया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -