- Advertisement -
बिलासपुर। सदर थाना के अंतर्गत लखनपुर के पास एक साइड में खड़े किए गए ट्रक में उसका चालक मृत (Dead) मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज करके मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। चालक (Driver) की पहचान सुरेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी गांव सील डाकखाना लुहारबी थाना घुमारवीं (Ghumarvin) के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक सुरेश कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी का समान लेकर लुधियाना (Ludhiana) से मनाली (Manali) जा रहा था। उसके पीछे दूसरा ट्रक आ रहा था, जब दूसरे ट्रक के चालक ने पहले भेजे गए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा देखा तो वह वहां रुका और उसने ट्रक के चालक सुरेश को खिड़की से आवाज लगाई परंतु वह न उठा, फिर ड्राइवर ने अपनी लुधियाना स्थित कंपनी कार्यालय में फोन किया और इसकी जानकारी दी।
इस पर ट्रांसपोर्ट कंपनी वालों ने ड्राइवर सुरेश के घर घुमारवीं फोन करके सूचित किया तो उसके घर से उसके भाई ने लखनपुर (Lakhanpur) पहुंचकर देखा तो सुरेश कुमार अंदर सोया पड़ा था। ट्रक का दरवाजा खुलवाने के बाद जब जांच की गई तो वह मृत अवस्था में पाया गया। इस पर उसके भाई ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। एसएसपी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।
- Advertisement -