- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद (BJP leader Swami Chinmayanand) पर यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) करने का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर से लापता हुई छात्रा को शुक्रवार को राजस्थान (Rajsthan) से एक मित्र के साथ बरामद किया। दरअसल, युवती के पिता ने बताया था कि छात्रा एक सप्ताह से लापता थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले की सुनवाई के दौरान लड़की को दिल्ली (Delhi) लाने का आदेश दिया गया। जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ले आया गया है।
मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस बोपन्ना की बेंच ने कहा कि हमने लड़की से मुलाकात की है। लड़की ने सभी सवालों के जवाब दिए। लड़की अपने कॉलेज के मित्र के साथ उत्तर प्रदेश से बाहर गई थी। वो वापस यूपी आना चाहती थी। वो दिल्ली में ही रहना चाहती है। बेंच ने कहा कि लड़की दिल्ली में ही अपने माता-पिता से मिलना चाहती है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लड़की के वकील ने कहा कि लड़की अपने पिता से बात करना चाहती है। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विक्रमाजीत बनर्जी से जस्टिस भानुमति ने कहा कि हम लड़की की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हैं। लडक़ी को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस बाबत पुलिस कमिश्नर को बता दिया जाए।
- Advertisement -