- Advertisement -
कानपुर। Teacher या गुरु, एक ऐसा नाम जो बच्चों के लिए सबसे बड़े आदर्श माने जाते हैं। बच्चों को अच्छे-बुरे की समझ सिखाने में जितना योगदान परिवार के सदस्यों का होता है उतना ही Teacher का भी। लेकिन क्या हो अगर आपके बच्चे को क्लास में छींक आए और Teacher उसपर लात-घूंसों की बरसात कर दे। जी हां. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के कानपुर में। जहां एक 12 साल की छात्रा को क्लास में छींकने पर ऐसी सजा दी गई कि हर कोई सुन कर हैरान रह गया। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय पीड़ित छात्रा गुमटी नंबर पांच स्थित महारानी राजाराम स्कूल में पांचवीं में पढ़ती है। छात्रा की मां माया कॉलोनी में चौका-बर्तन का काम करती है। छात्रा का आरोप है कि, शनिवार को स्कूल में क्लास के दौरान उसे छींक आ गई। इस बात से उसके हिंदी के Teacher नागेंद्र इतने नाराज हो गए कि उन्होंने लात-घूंसे बरसाने शुरु कर दिए। स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा नेघर पहुंच कर परिजनों को इस बारे बताया और अपने शरीर पर पड़े घाव भी दिखाए।
सोमवार को छात्रा अपनी मां के साथ स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल से Teacher की शिकायत की। लेकिन उलटा उस Teacher ने छात्रा को ही स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद छात्रा का मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और Teacher नागेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। बहरहाल, पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
- Advertisement -