- Advertisement -
देहरा। डाडासीबा (Dadasiba) के गांव चनौर में घर की छत पर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची की नीचे गिरने से मौत हो गई। छत से गिरने के बाद बच्ची को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया। लेकिन, टांडा में उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि डाडासीबा पुलिस (Police) चौकी प्रभारी ने की है।
डाडासीबा पुलिस चौकी के प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि बच्ची के पिता चनौर में दुकान करते हैं। दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। सुबह के समय बच्ची के पिता नीचे दुकान पर थे, जबकि बच्ची ऊपर छत पर खेल रही थी। खेल-खेल में अचानक बच्ची छत से नीचे गिर गई। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
- Advertisement -