- Advertisement -
पांवटा साहिब/नाहन। सतौन की पहाड़ियों में मिले पुरुवाला की युवती के शव के बाद रविवार को गुस्साए लोगों ने एनएच-7 पर चक्का जाम कर दिया। बेकाबू भीड़ ने आरोपी युवक के चाचा अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उसके घर और क्लीनिक पर पथराव कर दिया। हालात बेकाबू होते देख एसपी सिरमौर रोहित मालपानी खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया। बहरहाल, सैकड़ों लोग सुबह सवेरे एनएच पर जमा हो गए और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर हल्ला बोल दिया। लोगों का कहना है कि युवती के लापता होने के मामले में पुलिस की कार्रवाई ठीक नहीं रही है। उनका कहना है कि पुलिस अगर सख्त रवैया अपनाती तो इस केस से जल्द पर्दा उठ सकता था और उनकी बेटी की जान बच सकती थी। बहरहाल, युवती के परिजन अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। गौर रहे कि शनिवार को करीब 2 सप्ताह बाद पुलिस को पांवटा साहिब से 20 किलोमीटर दूर शिलाई के सतौन में एक गहरी खाई से युवती का शव बरामद हुआ था और पुलिस ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला था।
गौर रहे कि 11 नवंबर को पुरुवाला गांव से एक युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी, परिजनों ने युवती के गायब होने का आरोप स्थानीय युवक शारिक पर लगाया था। पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में बुलाया था, लेकिन अगले ही दिन युवक ने खुद को चाकुओं से गोदकर घायल कर लिया। शारिक अभी यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उधर, इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रही है, लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस की कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया। गुस्साए लोग हाईवे पर डटे रहे। बहरहाल, मौके पर पहुंचे एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। मालपानी ने इस संबंध में कहा कि पुलिस जांच कर रही है और जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -