- Advertisement -
बिलासपुर। जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसौड गांव में एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गसौड गांव की 17 वर्षीय कशिश कपड़े प्रैस कर रही थी, उस दौरान उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय युवती को करंट लगा उस समय घर पर कोई नहीं था। युवती की मां अपने मायके गई हुई थी और पिता भी घर से बाहर थे। जबकि दादा-दादी भी अपनी दुकान पर थे। कशिश के दोनों छोटे भाई भी दादा-दादी के साथ दुकान पर थे।
करंट लगने के बाद कशिश घर में बेहोश पड़ी रही। जब बाद में दादी दुकान से घर गई तो उन्होंने इसे देखा की घर की सारी लाइटें बंद हैं। तब उन्होंने कशिश को आवाज लगाई और जब किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने कशिश के कमरे में जाकर देखा तो वह जमींन पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।
उसके बाद कशिश को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुंचाया गया, जहां पर तैनात चिकित्सकों ने इसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर के लिए रैफर कर दिया, जिसके बाद इसे जिला अस्पताल ले गए। परंतु इस बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बिजली के करंट का झटका इतना खतरनाक लगा था की कशिश की एक बाजू भी जल गई थी। युवती के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कशिश बिलासपुर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में 10+2 की बोर्ड परीक्षाओं में कशिश ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। प्रशासन की तरफ से कशिश के परिवारवालों को पटवारी आकाश कुमार ने दस हजार रुपए की फौरी राहत दी है।
- Advertisement -