- Advertisement -
नाहन। शहर के लालटेन चौक पर हुए सड़क हादसे में घायल 13 वर्षीय बच्ची ने पीजीआई ले जाते समय दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मंगलवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी के अनुसार गुन्नूघाट के समीप लालटेन चौक पर सोमवार शाम एक एचआरटीसी बस की चपेट में आने से मां और दो बच्चियां घायल हो गईं थीं। इस हादसे में 13 साल की मुबसरा को गंभीर रूप से घायल होने के कारण मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची जिंदगी की जंग हार गई।
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नाहन में बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे में मृतक बच्ची की 37 वर्षीय मां अंजुम व 16 साल की बच्ची जुबेदा भी घायल हो गई थी। इस मामले में गुन्नूघाट पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया है।
- Advertisement -