- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर रामशिला में एक सड़क दुर्घटना में युवती की जान चली गई जबकि दो युवक और एक युवती घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया जब दो युवक और दो युवतियां मनाली से वापस मंडी लौट रहे थे कि रामशिला के पास वाहन चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी वहीं पर खड़े ट्रक से सीधे जा टकराई।
इस हादसे में मंडी निवासी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो युवक और एक अन्य युवती घायल हो गई है। तीनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों का पता लगाने को लेकर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -