- Advertisement -
accident: नाहन। जिला सिरमौर में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर मोगीनंद के निकट देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक छात्रा व उसका भाई आ गए। जानकारी के अनुसार मोगीनंद में चल रही एक शादी से डिनर कर के घर की ओर आ रहे एक छात्रा वैशाली व उसकी रिश्ते में भाई अमित को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई जबकि भाई घायल हो गया।
छात्रा ददाहू की रहने वाली थी और जमा दो की छात्रा थी। घायल अमित का इलाज नाहन अस्पताल में चल रहा है। उधर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला गर्ज कर लिया है।
- Advertisement -