- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/रैहन। थाना नूरपुर एवं पुलिस चौकी रैहन के तहत जसूर-तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम बस के टायर के नीचे आने से युवती की मौत हो गई। युवती की पहचान अदिति धीमान पुत्री सुरिंद्र धीमान निवासी नरनूंह के रूप में हुई है। अदिति रैहन में सिलाई का काम सीखती थी।
शुक्रवार शाम को अदिति अपने पिता के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थी। इसी दौरान बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिस कारण युवती का पिता आगे की तरफ गिरा तो युवती सड़क पर गिर गई और उसी बस के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है व घायल पिता को उपचार के लिए ले जाया गया है। एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन का कहना है कि कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -