Home » National 1 •
पंजाब » मुस्लिम लड़की ने राजपूत बनकर रचाई शादी और 15 दिन में जेवरात लेकर भागी
मुस्लिम लड़की ने राजपूत बनकर रचाई शादी और 15 दिन में जेवरात लेकर भागी
Update: Friday, December 28, 2018 @ 4:36 PM
अमृतसर। मैट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट काम पर
मुस्लिम लड़की ने
राजपूत बनकर एक
हिन्दू लड़के से शादी रचाई। शादी के 15 दिन बाद जैसे ही उसका पति अपने काम के लिए दुबई गया, लड़की भी उसके दो दिन बाद सारे जेवरात और पैसे लेकर चंडीगढ़ फरार हो गई। अब लड़के के पिता ने इस पूरे मामले की
शिकायत पुलिस में की है।
इस तरह दिया योजना को अंजाम
इस आरोपी लड़की का नाम अनीषा बट्ट है, जो
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। अनीषा ने जीवन साथी डॉट काम पर मुस्लिम से राजपूत बनकर दुबई में रहने वाले एक युवक को प्रपोज किया। कुछ ही दिन बाद अनीषा ने युवक से उसका घर देखने की मांग की। घर वालों ने अनीषा को घर में बुलाया। अनीषा ने घर देखने के बाद शादी के लिए हां कर दी। घरवालों ने कुछ ही दिनों में दोनों की शादी धूम-धाम से आर्य
समाज में करवा दी। शादी के कुछ ही दिन बाद वह सारे पैसे लेकर रफूचक्कर हो गई। आपको बता दें कि अनीषा के पिता पुलिस में नौकरी करते हैं। अनीषा के खराब चाल-चलन के चलते उसे घर से बेदखल कर चुके हैं। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि वह इससे पहले भी कई
युवकों को शादी करके लूट चुकी है। पुलिस अभी फरार लड़की की तलाश में जुटी है।