- Advertisement -
गुरदासपुर। शादी (Marriage) को लेकर कई लड़कियों के सपने होते हैं लेकिन इन सपनों को पूरा करने के चक्कर में कभी- कभी पति का बैंड बज जाता है। गुरदासपुर (GurdasPur) के तहत पड़ते गांव बबरी नंगल के रहने वाले शख्स के साथ भी कुछ ऐसा हुआ, जब युवती ने उससे शादी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने के लिए की। ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही युवती ने उससे रिश्ता खत्म कर दिया। युवती ने कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया आना था इसलिए उसने शादी की थी। वहीं, इस मामले का जब पति ने विरोध किया तो युवती ने ऑस्ट्रेलिया की पुलिस (Australia) के सामने झूठी शिकायत करवा दी।
भूपिंद्र सिंह नाम के युवक ने गुरदास पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 20 अगस्त 2017 को गांव फतेह नंगल थाना धारीवाल की रहने वाली सिमरनजीत कौर पुत्री गज्जन सिंह के साथ हुई थी। शादी के वक्त उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगा। शादी के कुछ समय बाद 22 लाख रुपए खर्च कर दोनों को परिवार ने ऑस्ट्रेलिया भेजा, लेकिन जैसे ही सिमरनजीत कौर ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो वहां अपने पति से झगड़ा कर अलगहती। वहीं, मामला गुरदासपुर पुलिस के पास पहुंचने के बाद पुलिस ने युवती और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज रहने लगी। वह पति को कहने लगी कि उसका मकसद केवल ऑस्ट्रेलिया पहुंचना था। अब वह उसके साथ नहीं रहना चाकर लिया है।
- Advertisement -