- Advertisement -
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला की रहने वाली ज्योति दुबई में काम करने के लिए गई थी लेकिन ट्रेवल एजेंट (Travel agent) के चंगुल में फंस गई है। घर आने के लिए झटपटा रही ज्योति ने एक वीडियो अपने परिजनों को भेजा है जिसमें वह रोते हुए कह रही है, ‘प्लीज! मैंनू घरें पहुंचा दो, नईं तां मैं मर जाना कुज खाके, मैं दो लक्ख नई दे सकदी…।’ ज्योति ने गुहार लगाई है कि उसे किसी भी तरह भारत पहुंचाया जाए, क्योंकि यहां पर उसके साथ बहुत बुरा सुलूक किया जा रहा है।
वीडियो (Video) में ज्योति ने कपूरथला में संतपुरा निवासी महिला ट्रेवल एजेंट सीमा और उसके पति राजकुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने दुबई में उसे हाउसमेड के काम के लिए भेजा। जिस व्यक्ति के पास सीमा ने उसे हाउसमेड के काम पर रखवाया, उसकी पत्नी सारा दिन उससे काम करवाती थई और बदले में खाने को भी सही ढंग से नहीं देती थी। उसने मिन्नत करके वीजा कैंसिल करवाया, लेकिन अब वह सीमा के पास है। सीमा उससे वापस भारत भेजने के एवज में दो लाख रुपए की मांग कर रही है और चार दिन से उसे ऑफिस (Office) में ही कैद किया हुआ है।
पीड़िता की मां सुदेश रानी निवासी मोहल्ला शेरगढ़ ने एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह को शिकायत (complaint) सौंपकर बेटी को वापस लाने और ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सुदेश रानी ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी पहले भी दो बार दुबई जा चुकी है। अब उसे परेशान किया जा रहा है। उसकी बेटी कई और लड़कियों को लेकर सीमा के साथ दुबई हाउसमेड के काम के लिए लेकर जा चुकी है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि थाना सिटी के एसएचओ को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
- Advertisement -