-
Advertisement
चाची के साथ जा रही भतीजी को कार ने मारी टक्कर, गई जा#न
Accident in Hatkoti: शिमला जिला के हाटकोटी में एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है। यहां पर परहाट पुल के समीप एक गाड़ी ने सड़क पर चल रही युवती को टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौत( Death) हो गयी है। मृतक की पहचान हिना निवासी माजरा तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरेशा देवी निवासी माजरा जिला सिरमौर अपनी भतीजी हिना के हाटकोटी के परहाट पुल से गुजर रही थी, तो हाटकोटी की तरफ से आ रही दिल्ली नम्बर ( DL 9 CX 8160 ) की कार ने हिना को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ( Car Driver)घायल हिना को अपनी कार में सिविल अस्पताल रोहड़ू ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कमलदीप चन्द निवासी बटाड़ी, रोहड़ू के खिलाफ मामला दर्ज का लिया है। पुलिस मामले के जांच कर रही है।
– संजू