- Advertisement -
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं जो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूटी (Scooty) पर सवार एक लड़की गलती से ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेरेटर (Accelerator) घुमा देती है, जिस कारण स्कूटी रुकने के बजाय चारों ओर घूमने लगती है। अंत में वो लड़की जमीन पर गिर जाती है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
'पापा की परी, रोड पर पड़ी…' pic.twitter.com/T2sFmjFMEj
— @tweetbyjounralist (@kumarayush084) April 2, 2021
कुछ लोग इस वीडियो (Video) को देखकर जहां हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं वहीं कुछ कमेंट कर पूछ रहे हैं कि लड़की को कहीं चोट तो नहीं आई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूटी मोड़ने की कोशिश कर रही होती है, लेकिन सड़क पर पानी होने के कारण स्कूटी फिसलने लगती है। स्कूटी को रोकने के लिए लड़की ब्रेक (Brake) दबाने की बजाय एक्सीलेरेटर घुमा देती है। जिसके बाद स्कूटी सड़क पर गोल-गोल घूमना शुरू कर देती है। कुछ दूर जाने के बाद लड़की स्कूटी के साथ जमीन पर गिर जाती है। बैकग्राउंड में ‘मौज कर दी…’ मीम सॉन्ग चल रहा है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो @kumarayush084 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पापा की परी, रोड पर पड़ी…’। वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। आप भी देखिए लोगों के मजेदार कमेंट ..
Didi tho heavy driver niklii???
— Nirmit Agarwal (@NirmitAgarwal18) April 2, 2021
I think sister try to learn stunt
— Randhir Singh (@Randhir58209021) April 3, 2021
- Advertisement -