-
Advertisement

अविवाहित लड़कों को Relationship Teacher ने पेला ज्ञान, Video हो गया है जमकर वायरल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में एक लड़की (Girl) अविवाहित लड़कों के लिए ज्ञान दे रही है। आइए आपको वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में बताते हैं।
तो लड़कों ध्यान से सुन लो… जरूरी और विशेष खबर जनहित में जारी। 👍🏻
नोट – सभी अविवाहित लड़कों को समर्पित विशेष ज्ञान।
🤪🤪 pic.twitter.com/pTY57a1V2F— अनुराग त्रिपाठी 🇮🇳 (@Anuragtri04) March 15, 2025
वायरल वीडियो में एक लड़की अविवाहित लड़कों (Unmarried Boys) को ज्ञान देती देखी जा सकती है। वीडियो में वो कहती है कि वो जब लड़की देखने जाएं तो उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है। आपको देखना है कि लड़की की तारीफ कौन और कितना कर रहा है। कहीं उसकी मां, बुआ, बहन और रिश्तेदार ये तो नहीं कह रहे हैं कि ये हमारी सबसे सीधी बेटी है, गाय है गाय, बोलना नहीं जानती है। हमारे पूरे खानदान की सबसे सीधी बेटी यही है। अगर यह सब है तो इस लड़की में या तो प्रॉब्लम है या फिर इसे आसानी से बहकाया जा सकता है। वीडियो में बताया जा रहा है कि आपको ऐसे में बोलना होगा कि कल अगर हमारे में नोक-झोंक होगा और तुम घरवालों को बताओगी तो वो तुम्हें बहकाएंगेए क्या तुम अपना निर्णय खुद नहीं ले सकती, तुम तो पढ़ी लिखी हो। इसके बाद उसके दिमाग में चलेगा कि हां लोग मुझे बहकाते तो हैं और तब कमी फील होगा और फिर तुम्हारा रिश्ता चल सकता है।
रीलेशनशीप टीचर भी मार्केट में
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Anuragtri04 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, तो लड़कों ध्यान से सुन लो, जरूरी और विशेष खबर जनहित में जारी। नोट, सभी अविवाहित लड़कों को समर्पित विशेष ज्ञान। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, रीलेशनशीप टीचर (Relationship Teacher) भी मार्केट में आ ही गई है।
-पंकज शर्मा