- Advertisement -
सुरेश रंजन/ नेरवा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा की एक छात्रा ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। छात्रा 11वीं की छात्रा थी और साइंस की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि ट्विंकल (16) पुत्री गुमान सिंह गांव पजाड़ टिकरी अपनी सहेलियों के साथ नेरवा में किराए के कमरे में रहती थी। जब छात्रा ने यह कदम उठाया तो उस समय इसकी दोनों रूम मेट कॉलेज गई थीं। जब वह कॉलेज से वापस कमरे में आईं तो उन्होंने ट्विंकल को पंखे से झुलते हुए देखा। उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने पुलिस थाना नेरवा को सूचित किया।
पुलिस थाना नेरवा से थाना प्रभारी कुलवंत कंवर, आरक्षी बुद्धि सिंह, एचसी अंकुश राणा, आरक्षी संसार व आरक्षी मीरा शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस आगामी कार्रवाई में लगी हुई है।
- Advertisement -