- Advertisement -
सरकार की कई योजनाओं के बावजूद अभी भी देश में कई बच्चे ऐसे हैं जो शिक्षा से महरूम है। देश का बड़ा वर्ग गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि दो वक्त की रोटी के दिए दिन-रात जूझ रहा परिवार अपने बच्चों को शिक्षा दे तो कैसे। हमारे समाज में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठाते हैं। इसी बीच क्लासरूम में झांक रही एक छोटी बच्ची की तस्वीर वायरल हुई थी। इस बच्ची के साथ में खाली कटोरा भी था। तस्वीर के सामने आने के बाद अब उसी स्कूल में बच्ची का दाखिला हो गया है। मामला दक्षिण भारत का है।
Why not this child is enrolled and have her right to food and right to education…it's a shame…
Venkat Reddy R ଙ୍କ ଦ୍ୱାରା ଏହି ତାରିଖରେ ପୋଷ୍ଟ୍ ହୋଇଛି ବୁଧବାର, ନଭେମ୍ବର 6, 2019
इस बच्ची का नाम दिव्या बताया जा रहा है। बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी लेकिन स्कूल में बनने वाले मिड-डे-मील को खाने के लिए वह रोज स्कूल आती थी। बच्ची के माता-पिता पास ही एक झुग्गी में रहते हैं। उसके पिता कचरा उठाने का काम करते हैं, जबकि मां सफाईकर्मी है। एनजीओ एमवी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक वेंकट रेड्डी ने फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया था। तस्वीर पोस्ट करने के बाद वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे और बच्ची का उसी स्कूल में एडमिशन करा दिया। वो बच्ची के माता-पिता से भी मिले।
- Advertisement -